ध्यान गुरु अर्चना दीदी के सान्निध्य में नव वर्ष कार्यक्रम

ध्यान गुरु अर्चना दीदी के सान्निध्य में नव वर्ष कार्यक्रम

7 अप्रैल, 2019, ध्यान गुरु अर्चना दीदी की पावन उपस्थिति में लोधी गार्डन, दिल्ली में भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में ध्यान सत्र आयोजित किया गया।

लोधी गार्डन के सुरम्य प्राकृत वातावरण में आयोजित इस सत्र में विभिन्न स्थानों से एकत्रित हुए साधकों को संबोधित करते हुए दीदी ने अपनी ओजस्वी वाणी में भारतीय परंपरा के नववर्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला।

दीदी ने बताया कि बसंत ऋतु के आगमन के साथ चैत्र मास में नवरात्रों से ही हमारा भारतीय नववर्ष प्रारम्भ होता है।

दीदी ने देश भक्ति के विषय को उजागर करते हुए बताया कि देश का प्रशासन उसी व्यक्ति के हाथ में होना चाहिए जो निज स्वार्थ से ऊपर उठकर देश की प्रगति के विषय में सोचता हो।

राष्ट्र गान के साथ यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट महानुभाव रहे – दीदी के चरणों में श्रद्धानत श्री रतनलाल जी, अध्यक्ष – आल इंडिया स्पाइसीज इंपोर्टर्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन; श्री राज खत्री, अध्यक्ष , आल इंडिया हैंडीक्राफ्ट्स एसोसिएशन; श्री गौरव गुप्ता , राजस्थानी अकादमी, सेलिब्रेटिंग लाइफ फाउंडेशन दिल्ली जोन के अध्यक्ष श्री आदर्श अरोड़ा ,डायरेक्टर- दिल्ली पाइप स्टोर ; सचिव श्री गिरीश वासन ,डायरेक्टर ,कलर्स एंड स्टाइल्स ; कोषाध्यक्ष श्री अशोक विज, डायरेक्टर -एक्वा फ्लोट; एडवाइजरी बोर्ड के प्रमुख श्री इंद्र सलूजा ,डायरेक्टर- सुपीरियर ग्लास, श्री अभिषेक जैन , डायरेक्टर शुभम चेन्स, श्री डी.पी. गुप्ता ,डायरेक्टर, त्रिशूल प्राइवेट लिमिटेड आदि।

SHARE