देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ी, ओमिक्रोन के मामले भी बढ़े

देश में एक बार फिर कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सबसे चिंताजनक बात ये है कि इनमें ओमीक्रोन के केस भी मिल रहे हैं।

शनिवार को गुजरात में 179 कोरोना के नए मामले सामने आए और 2 मौतें हुईं। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 270 नए कोरोना के मामले सामने आए और 4 मौतें हुईं। महाराष्ट्र में शनिवार को 1,485 नए मामले सामने आए और 12 मौतें हुईं जबकि औरंगाबाद से दो नए ओमीक्रोन के मामले सामने आए। केरल में 2,404 नए मामले सामने आए और 11 मौतें हुईं। दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले सामने आए, जो 13 जून के बाद से अब तक प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है और 1 संक्रमित की मौत हुई है। आंध्र प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 104 नए मामले सामने आए हैं एक और व्यक्ति की मौत हुई है। शनिवार को राजस्थान में और 21 लोगों के कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में शनिवार तक ओमीक्रोन से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है।

SHARE