टेलीस्कोप जेम्स वेब ब्रह्मांड की उत्पत्ति के रहस्य खोलेगा

नासा का जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप शनिवार शाम 5.50 बजे फ्रेंच गुआना से सफलतापूर्वक लांच कर दिया गया। दो दशक से अधिक समय से बन रहे विश्व के इस सबसे बड़े टेलीस्कोप से ब्रह्मांड की उत्पत्ति के रहस्यों से पर्दा उठाएगा। यह हबल टेलीस्कोप का स्थान लेगा जिसने तीस साल से अधिक तक वैज्ञानिको को अंतरिक्ष की तस्वीरें और अंदरूनी जानकारी उपलब्ध कराईं हैं। अब जेम्स वेब ब्रह्मांड की शुरुआत से जुड़े उन रहस्यों की खोज करेगा जो अभी तक मानव को पता ही नहीं हैं।

जेम्स वेब का विशालकाय लेंस पहली आकाशगंगा और सितारों से जुड़े इतिहास को सीधे देखकर 13.5 अरब साल पहले ब्रह्मांड की उत्पत्ति से लेकर विभिन्न चरणों में इसके विकास की परतें खोलेगा। इस टेलीस्कोप का नामकरण 2002 में नासा के प्रमुख रहे जेम्स वेब के नाम पर रखा गया है।

SHARE