भारत में HMPV संक्रमण के 6 मामले हो चुके हैं। दिल्ली समेत कई राज्यों ने एडवाइजरी जारी की गई है। वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर बढ़ती आशंकाओं और चर्चाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए नड्डा ने एक वीडिया संदेश में कहा सरकार पूरी सक्रियता से स्थिति की निगरानी कर रही है और पब्लिक प्लेसों पर सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय लागू कर रही है।
पश्चिम बंगाल में भी पांच महीने के बच्चे में इस बीमारी के लक्षण मिले हैं। उसका एक निजी हाॅस्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं तमिलनाडु के चेन्नई में भी दो बच्चे संक्रमित मिले हैं। हालांकि इनके बारे में अभी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।
एचएमपीवी के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा यह कोई नया वायरस नहीं है, उन्होंने देश के नागरिकों से पैनिक नहीं होने की अपील की। उन्होंने कहा इस वायरस की पहचान 2001 में हुई। ऐसे में यह वायरस कई सालों से वैश्विक स्तर पर मौजूद है।