दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके बताया कि दिल्ली सरकार ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 5 जनवरी से बाबा साहेब आंबेडकर के जीवन पर एक बड़े कार्यक्रम की योजना बनायी थी. बहरहाल, कोविड के मामले बढ़ने के मद्देनजर इस कार्यक्रम को स्थगित किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि स्थिति में सुधार होने पर नई तारीख की घोषणा की जाएगी।
दिल्ली सरकार के इस मेगा संगीतमय नाटक में मुख्य किरदार एक्टर रोहित रॉय को निभाना था. वहीं, दिल्ली सरकार की जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 5 जनवरी से कुल 50 शो आयोजित करने की योजना थी. जबकि हर दिन शाम 5 और रात 8 बजे दो शो किए जाने थे. यही नहीं, शो में लोगों की एंट्री फ्री रखी गयी थी