दिल्ली में सामने आए कोरोना के 1313 नए केस

देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1313 नए केस सामने आए हैं जबकि बुधवार को 923 केस दर्ज किए गए थे। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण दर 1.73 फीसदी तक पहुंच गई है। दिल्ली में संक्रमण दर 7 महीने में सबसे ज्यादा पहुंच गई है। 26 मई को पॉजिटिविटी रेट 1.93 था।
दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या तीन हजार के पार पहुंचकर 3081 हो गई है जो कि करीब साढ़े 6 महीने में सबसे ज्यादा है 14 जून को सबसे ज्यादा 3226 एक्टिव केस थे। दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे मामलों के चलते एक्सपर्ट्स भी चिंतित हैं।

दिल्ली समेत महाराष्ट्र और बंगाल में पॉजिटिविटी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है। दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के भी सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ के मामले धीरे-धीरे सामुदायिक स्तर पर फैल रहे हैं और राष्ट्रीय राजधानी में जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजे गए सैंपल्स में से 46 प्रतिशत में ‘ओमिक्रॉन’ की पुष्टि हुई है।

SHARE