24 घंटे में कोरोना के 16,764 नए केस सामने आए

देश में शुक्रवार को 24 घंटे के अंदर कोरोना के 16,746 नए केस सामने आए हैं। देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है  ये संख्या 1000 के पार हो गई है। देर रात के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 198 मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले मुंबई में 190 ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि हुई है। 

देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 16,746 नए मामले सामने आए हैं। यह संख्या गुरुवार के मुकाबले तीन हजार अधिक है। वहीं इससे पहले बुधवार को भी चार हजार से ज्यादा संक्रमित बढ़े थे। अब देश में कोरोना के 91,361 सक्रिय संक्रमित हो गए हैं। 

मिजोरम में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है। यहां पर संक्रमण दर 9.69 प्रतिशत पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 243 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल सक्रिय संक्रमित 1,658 हो गए।  

SHARE