दिल्ली में आयोजित ‘राजस्थान दिवस’ समारोह में कई प्रतिभाओं का सम्मान
उदयपुर की जानी मानी साहित्यकार डॉ.तारा दीक्षित एवं मेवाड़ यूनिवर्सिटी के कुलपतिडॉ.अशोक कुमार गड़ियां सम्मानित
तरंग न्यूज: नई दिल्ली, 08 अप्रैल, 2019। नईदिल्ली में प्रवासी राजस्थानियों की फेडरेशन संस्था ‘राजस्थान संस्था संघ’ द्वारा राजस्थान अकादमी एवं अन्य घटक संस्थाओं के सहयोग से रविवार शाम कोआईटीओ के पास हिंदी भवन में’राजस्थान दिवस’ का भव्य समारोह काआयोजन किया गया ।
समारोह में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के कुलपतिडॉ.अशोक कुमार गड़ियां,राजस्थान स्किलयूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. ललितके पंवार, उदयपुर की जानी मानीसाहित्यकार डॉ.तारा दीक्षित, समाजसेवीसुमन कुमार गुप्ता एवं पत्रकार मनमोहनरामावत को अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्टकार्य सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि कस्टम व जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर संजय खेमका, जाने माने उद्योगपति रिखब चंद जैन, केदारनाथ अग्रवाल व नवरत्नअग्रवाल बीकानेर वाला आदि अतिथियों ने पुरस्कार सम्मान प्रदान किये ।
प्राम्भ में संस्था के अध्यक्ष सुरेश खंडेलवाल, कार्यक्रम संयोजक गौरव गुप्ता संस्था के महामंत्री कृष्ण कुमार नरेड़ा ने आगंतुकों का स्वागत किया।
इस मौके पर देश के प्रतिष्ठित कवियों दिल्ली के कलाम भारती, अलवरके सुरेंद्र सारथी , महेंद्रगढ़ के महेंद्र शर्मा, फिरोजाबाद के यशपाल सुनहरी लालवर्मा और आगरा की डॉ .प्रीती विश्वास नेकाव्य प्रस्तुतियां दी । प्रारम्भ में युवा प्रतिभाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रभावी प्रस्तुतियां पेश की।