दिल्ली में चोर और चौकीदार के बीच चुनाव में फैसला जनता करेगी। अब दिल्ली की जनता ही तय करेगी कि चैकीदार चोर है या कोई और-मनोज तिवारी
नई दिल्ली । दिल्ली भाजपा अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद श्री मनोज तिवारी ने कहा कि 2019 में दिल्ली का चुनाव चोर और चैकीदार के बीच होगा, लेकिन निराधार आरोप लगाने वालों को जनता सबक सिखायेगी और दिल्ली की जनता ही तय करेगी कि चैकीदार चोर है या कोई और। यह बात श्री तिवारी ने बजीराबाद में आरडब्ल्यूए द्वारा आयोजित एक बैठक में उपस्थित सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए कही।
श्री मनोज तिवारी ने कहा केन्द्र शासित प्रदेश होने के नाते अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये केन्द्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार और दिल्ली के सातों सांसदों ने दिल्ली की बेहतर ही के लिए लगभग 50,000 करोड़ की लागत से दिल्ली की सड़कों का निर्माण कराया और मेट्रो की योजनाओं को पूरा कर, फेस-4 की मेट्रो का रास्ता साफ किया साथ ही दिल्ली और एनसीआर को मेट्रो की बेहतर सुविधा से जोड़ा, इसके अलावा मुद्रा लोन के जरिये युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये। गरीबों के लिए पाँच लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज की योजना लाए उज्ज्वला मुफ्त गैस कनेक्शन योजना, जनधन खातों के माध्यम से बैंकों से जोड़ा इसके अलावा कई योजनाएं जन-जन तक पहुँचाई गई हैं।
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली की सत्ता हासिल करने के लिए केजरीवाल ने अपने बच्चों की झूठी कसम खाई जन लोकपाल भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई, महिला सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे, 500 नये स्कूल, कई कॉलेजों का निर्माण, मुफ्त पानी और बिजली के दाम कम करने के कई झूठे वादे किए लेकिन सत्ता हासिल करने के बाद उनकी पार्टी के विधायक और मंत्रियों पर हवाला कारोबार फर्जीवाड़ा, भ्रष्टाचार, राशन कार्ड और पेंशन बनाने के बदले महिलाओं के साथ बलात्कार, महिला उत्पीड़न, छेड़-छाड़ जैसा कई संगीन अपराधों में लिप्त होने के आरोप लगे और मुकदमे भी दर्ज हुये। जिस जल बोर्ड को केजरीवाल स्वयं देख रहे थे उसमें सुधार तो दूर पानी के लीकेज रोकने में भी वो असफल रहे और मुफ्त पानी के बजाय पानी की बूंद-बूंद के लिए दिल्ली के प्यासे लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए इससे स्थिति स्पष्ट है और फैसला दिल्ली की जनता के हाथ में है और आने वाली 12 मई, 2019 को दिल्ली की जनता तय करेगी कि दिल्ली पर राज किसका होगा और देश के चैकीदार को चोर कह कर देश के करोड़ों चैकीदारों को गाली देने वालों को जनता सबक सिखायेगी।
इस अवसर पर भाजपा नेता श्री सूर्य प्रकाश खत्री, जिला उपाध्यक्ष श्री मोहन गोयल, मीडिया विभाग के सहप्रभारी श्री नीलकांत बख्शी, सहप्रमुख श्री आनंद त्रिवेदी, भाजपा नेता श्री भूषण त्यागी, मंडल अध्यक्ष श्री सचिन मावी, श्री भीम सेन, श्री दीपक कुमार सहित बड़ी संख्या में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी एवं में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।