दिल्ली भाजपा ने आयुष्मान भारत योजना लागू करने को लेकर खेड़ा गांव में चलाया जागरूकता अभियान

दिल्ली भाजपा ने आयुष्मान भारत योजना लागू करने को लेकर खेड़ा गांव में चलाया जागरूकता अभियान

आयुष्मान रोक कर केजरीवाल ने किया दिल्ली की जनता के साथ धोखा-उमेश वर्मा

नई दिल्ली, 12 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, मीडिया एवं सोशल मीडिया विभाग और आई टी विभाग ने केजरीवाल सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू न करने को लेकर सीमापुरी विधानसभा के खेड़ा गांव झुग्गी बस्ती में आयुष्मान योजना जागरूकता शिविर और स्वास्थ्य सुविधा कैम्प लगा कर झुग्गी झोपड़ी निवासियों को 5 लाख तक के मुफ्त ईलाज के बारे में जानकारी देते हुये जनजागरण अभियान चलाया। इस अवसर पर मीडिया सह-प्रभारी श्री नीलकांत बक्शी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह-प्रभारी डाॅ. अनिल गोयल की टीम ने चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करावाईं जिसका लाभ हजारों लोगों ने उठाया।
झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक श्री उमेश वर्मा ने कहा कि सामान्य व्यक्ति के परिवार में अचानक यदि कोई बीमार पड़े जाये तो उसके लिए बीमारी का ईलाज करना काफी खर्च वाला साबित होता है जो कि कई बार उनकी आर्थित स्थिति से कहीं ऊपर चला जाता है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसे सभी आर्थिक रूप से कमजोर व मध्यम वर्ग के लोगों की चिंता करते हुये आयुष्मान का वरदान देश को दिया। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का मुफ्त ईलाज देश के किसी भी अस्पताल में कराया जा सकता है। दिल्ली में दुर्भाग्यवश मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजनैतिक स्वार्थ पूर्ति के लिए आयुष्मान भारत योजना रोक दिया है जो कि दिल्ली की जनता के साथ धोखा है।
श्री उमेश वर्मा ने कहा कि आज हम खेड़ा गांव की झुग्गी बस्तियों में आयुष्मान भारत योजना के बारे में लोगों को बता रहे है और साथ ही स्वास्थय सुविधा कैम्प लगाकर लोगों की जांच कर रहे है। आयुष्मान भारत योजना  के बारे में जानकारी सुनकर झुग्गी में रहने वाले लोग इस बात को लेकर दुखी हुये कि वो योजना का लाभ नहीं उठा सकते है क्योंकि दिल्ली के अराजक मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसे रोक दिया है। आयुष्मान भारत योजना देश के लिए वरदान है लेकिन केजरीवाल द्वारा दिल्ली में इसे रोके जाने के कारण जनता इसके लाभ से वंचित हो गई है जिसका उचित जवाब लोकसभा चुनावों में दिल्ली के मतदाता आम आदमी पार्टी को हराकर देगें।
SHARE