30 फीसदी बढ़ेंगे मकान-फ्लैट के दाम -CREDAI

कोरोना संकट के बीच पहले ही महंगाई और आर्थिक तंगी की मार झेल रहे लोगों को ये खबर झटका दे सकती है। दरअसल, देश में इस साल मकानों की कीमतें में तेज बढ़ोतरी होने के आसार बन रहे हैं। रियल एस्टेट कंपनियों के संगठन क्रेडाई की सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, 21 फीसदी डेवलपर्स ने कहा कि इस साल मकानों की कीमतों में 30 फीसदी तक बढ़ोतरी होगी साथ ही बताया कि करीब 60 फीसदी डेवलपर्स को इस साल प्रॉपर्टी की कीमतों में 20 फीसदी तक उछाल आने की उम्मीद है।

रियल एस्टेट कंपनियों के संगठन का कहना है कि करीब 35 फीसदी डेवलपर्स ने 10-20 फीसदी वृद्धि का अनुमान जताया है वहीं, 25 फीसदी का मानना है कि मकानों की कीमत में बढ़ोतरी 10 फीसदी तक रह सकती है। यह सर्वे 30 दिसंबर 2021 से 11 जनवरी 2022 के बीच किया गया है। इसमें देश के 1,322 डेवलपर्स से बातचीत की गई है। क्रेडाई के मुताबिक, भवन कंस्‍ट्रक्‍शन मैटेरियल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण प्रॉपर्टी प्राइस में उछाल आ सकता है।

SHARE