सेना को मिला अचूक हथियार, एक फायर से दुश्मन का टैंक तबाह

जानकारी में बताया गया है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने साब के एटी4 एंटी-टैंक सिंगल शॉट हथियार का चयन किया है। यह दुनिया का सबसे खतरनाक एंटी टैंक हथियार है। इसका उपयोग किसी इमारत या बंकर में बैठकर किया जा सकता है। इस 84 एमएम बोर वाले लॉन्चर से दुश्मन के टैंकों को आसानी से तबाह किया जा सकता है।

एटी4 या एटी4सीएस का इस्तेमाल फ्रांस, लातविया और अमेरिका जैसे देशों में हो रहा है। इसका वजन मात्र 8 किग्रा है और इससे दुश्मन के टैंकों, इमारतों, हेलिकॉप्टर, हथियारबंद गाड़ियों और ठिकानों को तबाह किया जा सकता है। यह 300 मीटर दूर तक निशाना साध लेती है। दुश्‍मनों के सैन्‍य अभियानों पर यह हथियार भारी पड़ता है।

भारतीय सेना को ये अचूक हथियार मिल चुके हैं और खास बात ये है कि इसका विकास भारत में ही हुआ है। ये दुश्‍मनों को रोकने और उसके ठिकानों और सैन्‍य वाहनों को नष्‍ट कर सकता है। एंटी-पर्सनेल और एंटी-टैंक माइंस मिलने से भारतीय सेना की ताकत बढ़ी है।

SHARE