राजधानी दिल्ली में अब कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 12,306 नए संक्रमित सामने आए हैं वहीं 18,815 लोगों ने कोरोना से ठीक हुए हैं हालांकि इस दौरान 43 लोगों ने संक्रमण के चलते दम भी तोड़ दिया है। अब तक कुल एक्टिव मामलों की संख्या 68,730 पहुंच गई है।
बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कोरोना संक्रमितों के आंकड़ाें में कमी तो जरूर देखी गई लेकिन मौत की संख्या में बढ़त देखने को मिली है। कोरोना संक्रमितों की बुधवार को संख्या 13785 थी, वहीं 35 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुइ थी।
वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के अस्पतालों में जनवरी में अब तक भर्ती हुए कोविड मरीजों की संख्या अस्पताल से छुट्टी पाने वालों की संख्या से अधिक है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी से 17 जनवरी के बीच औसतन 395 कोविड रोगियों को रोजाना अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि 243 रोगियों को इस अवधि में प्रतिदिन छुट्टी दी गई। आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में कुल 4,134 रोगियों को शहर के अस्पतालों से छुट्टी मिली, जबकि अस्पतालों में भर्ती हुए मरीजों की संख्या 6,707 रही।
सरकारी आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि 1 जनवरी से 7 जनवरी के बीच अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या अस्पतालों से छुट्टी प्राप्त करने वाले मरीजों की संख्या के मुकाबले दोगुना अधिक थी।