कानपुर: उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिये आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। शहर में कमिश्नरेट लागू होने के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं। इसके चलते कमिश्नरेट पुलिस ने नामांकन के लिये यातायात से लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की है। नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार 25 जनवरी से शुरू होकर 1 फरवरी तक चलनी है। नामाकन के दौरान भीड़भाड़ और चुनाव आयोग द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइंस का भी पालन कराने की तैयारी है।
रोजाना होगी एंटी सबोटाज चेकिंग
नामांकन स्थल पर मुख्य प्रवेश द्वार तथा नामांकन कक्ष के प्रवेश द्वार पर 10 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर यानि डी०एफ०एम०डी० लगाए जाएंगे। इसके साथ ही 30 हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर लेकर पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे। नामांकन स्थल में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन चेकिंग और तलाशी की जा रही है। इस सघन चेकिंग में किसी को भी छूट नहीं मिलेगी। एक फरवरी तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया में रोजाना नामांकन स्थल की एंटी सबोटाज चेकिंग की जाएगी।
यह फोर्स रहेगा तैनात
नामांकन स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। इसमें पुलिस उपायुक्त-01, अपर पुलिस उपायुक्त 02, सहायक पुलिस आयुक्त 04, प्रभारी निरीक्षक 15, उ०नि० पुरूष 75, महिला उ0नि0-15, हे0का0/का0-242, महिला का0-83 सी0पी0एम0एफ0-01 कम्पनी (बी0एस0एफ0-02 प्लाटून तथा आई०टी०बी०पी0-01 प्लाटून) तथा पी0ए0सी0-02 प्लाटून, फायर टेंडर-02, टीयर गैस स्क्वाड-04, ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक इंस्पेक्टर-1, टी0एस0आई0-6, टैफिक का0-201
यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था
1.अधिवक्ताओं के वाहनों की पार्किंग जी०एन० के० इण्टर कालेज निकट चेतना चैराहा।
2.कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों/अधिकारियों के लिये तथा कलेक्ट्रेट परिसर के अधिवक्ताओं के वाहनों की पार्किंग सरसैय्या घाट चौराहा से कलेक्ट्रेट मार्ग पर पश्चिमी लेन पर एक पंक्ति में इस मार्ग पर पूर्वी लेन रहेगा नो पार्किंग जोना।
3.नामांकन हेतु आने वाले प्रत्याशियों के वाहनों की पार्किंग सरसैय्या घाट पर।
4. नामांकन अवधि में सरसैय्या घाट चौराहे से चेतना चैराहे की ओर, और चेतना चौराहे से सरसैय्या घाट चैराहे की ओर वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबन्धित।
सीसीटीवी की निगरानी में होगी हर गतिविधि
सभी थाना प्रभारियों का वाहन दंगा नियंत्रण उपकरण, पी०ए० सिस्टम, वीडियो कैमरा एवं रस्सा से सुसज्जित होगा। सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर निर्धारित वर्दी में पुलिस कर्मियों द्वारा वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी।
चेतना चौराहा, सरसैय्या घाट चैराहा. कलेक्ट्रेट मुख्य प्रवेश द्वार, पुलिस लाइन मुख्य प्रवेश द्वार पर सी०सी०टी०वी० कैमरा की व्यवस्था की गई है, जिसके द्वारा नामाकन स्थल पर आने वाले व्यक्तियों की गहन निगरानी की जाएगी। बाइक सवार पुलिस दल द्वारा मोबाइल रहकर • वीडियो कैमरा से नामांकन परिसर के चारो तरफ मार्ग पर वीडियोग्राफी होगी।
एलर्ट मोड में होगा रिजर्व पुलिस बल
महत्वपूर्ण स्थानों जैसे चेतना चैराहा, सरसैय्या घाट चैराहा, महिला थाना तिराहा, तहसील गेट, कलेक्ट्रेट मुख्य प्रवेश द्वार तथा पुलिस आफिस पर रिजर्व पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।
सी०पी०एम०एफ० बी०एस०एफ० एवं आई०टी० बी० पी० के एक कम्पनी जवानों द्वारा नामांकन स्थल के चारों तरफ फ्लैग मार्ग/एरिया डोमिनेशन किया जाएगा। घुड़सवार पुलिस द्वारा नामांकन स्थल के आस-पास के क्षेत्र में पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी की गयी है।
महत्वपूर्ण स्थानों पर रहेगा पीए सिस्टम ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी बाडीवार्म कैमरा पहने रहेंगे। सभी महत्वपूर्ण स्थानों जैसे की चेतना चौराहा, कलेक्ट्रेट गेट, सरसैय्या घाट चैराहा, पुलिस लाइन गेट पी०ए० सिस्टम की व्यवस्था की गई है तथा एक पी०ए० सिस्टम मय वाहन रिजर्व में रहेगा।
इसके आलवा दो प्लाटून पीएसी की क्यू०आर०टी० होगी। सभी महत्वपूर्ण चौराहों पर हैण्डसेट से सुसज्जित पुलिस बल लगा रहेगा। नामांकन अवधि में चिन्हित अपराधियों की पुलिस तलाश करके निरोधात्मक कारवाई भी जारी रखेगी। जिला बदर अपराधियों पर पुलिस पहले की तरह अपनी पैनी निगाहें बनाए रखेगी।
नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ जाएंगे दो लोग
नामांकन प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग की तरफ से जारी कोविड गाइडलाइस का सख्ती से पालन कराया जाएगा। नामांकन के दौरान प्रत्याशियों और उनके साथ आने वाली सभी लोगों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा।
रोड शो, पदयात्रा, साइकिल, बाइक, वाहन रैली तथा जुलूस दिनांक 31.01.2022 तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करना होगा। नामांकन स्थल से 100 मीटर की दूरी तक नामांकन हेतु केवल दो वाहन प्रत्याशियों के अनुमन्य होंगे। नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ केवल दो व्यक्ति पा सकेंगे प्रवेश