दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 7498 नए केस और 29 मरीजों की मौत, संक्रमण दर 10.59 फीसदी

भारत में कोरोना के 2,85,914 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं वहीं, 24 घंटे में इस महामारी से 665 मरीजों की मौत हो गई। कोविड-19 के चपेट में आने वाले लोगों की संख्या की बात करें तो कुल केस के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। वहीं, अमेरिका 7.29 करोड़ संक्रमितों के साथ टॉप पर मौजूद है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 22.23 लाख से ज्यादा हो चुकी है।

भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अमेरिका ने अपने नागरिकों को वहां की किसी भी यात्रा पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है। अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर भारत के लिए यात्रा स्वास्थ्य संबंधी तीसरे स्तर का नोटिस जारी करने के बाद नया परामर्श जारी किया गया है।

गुजरात में कोरोना वायरस के 14,781 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटों में 21 लोगों की मौत दर्ज की गई है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 1,28,192 है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुजरात में कोविड-19 से अब तक 10,323 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित व्यक्ति में प्रभावी प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है, जो ना केवल ओमिक्रॉन बल्कि डेल्टा समेत वायरस के अन्य प्रकारों को भी बेअसर कर सकती है। यह बात आईसीएमआर की ओर से किए गए एक अध्ययन में कही गई है। अध्ययन रिपोर्ट में बताया गया है कि ओमिक्रॉन जनित प्रतिरोधक क्षमता वायरस के डेल्टा प्रकार को बेअसर कर सकती है।


मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1858 नए मामले आए तथा 13 मरीजों की मौत हो गई। मुंबई महानगर पालिका ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। मुंबई में पिछले तीन दिन से रोजाना 2,000 से कम मामले आ रहे हैं। नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,40,363 जबकि मृतक संख्या 16,569 हो गई है। बीएमसी के मुताबिक बुधवार को 1656 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ अब तक स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 9,98,698 हो गई है। मुंबई में फिलहाल 22,364 उपचाराधीन मरीज हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 42,315 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 1,50,88,261 नमूनों की जांच हो चुकी है।

केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 49,771 नए मामले और 63 मरीजों की मौत हो गई है। साथ ही 34,439 लोग ठीक भी हुए हैं। राज्‍य में सक्रिय मामलों की संख्‍या बढ़कर 3,00,556 हो गई है, वहीं मौत का आंकड़ा 52,281 पहुंच गया है।

मेघालय में बुधवार को कोविड-19 के 392 नए मामले सामने आए जो मंगलवार की तुलना में पांच कम है इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 89,553 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक डॉ. अमन वार ने कहा कि एक और व्यक्ति की संक्रमण से मौत होने से कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1503 हो गई है। उन्होंने बताया कि 392 मामलों में 178 पूर्वी खासी हिल्स जिला से आई हैं जबकि पश्चिमी गारो हिल्स में 48, री भोई में 11, दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स में चार मामले सामने आए हैं। देश में अभी 22,23,018 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.55 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 13,824 कमी दर्ज की गयी है। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 93.23 प्रतिशत है।

SHARE