भ्रष्टाचार मिटाने के लिए एकजुट होना जरूरी – मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा, “हमें देश से भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।” इस साल प्रधानमंत्री का यह पहला रेडियो कार्यक्रम था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के सातवें कार्यक्रम में देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने मुख्य भाषण में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. भ्रष्टाचार देश को एक घुन की तरह घेर रहा है, लेकिन इससे छुटकारा पाने के लिए इंतजार क्यों करें? आज की युवा पीढ़ी को यह काम एक साथ और जल्द से जल्द करना है। इसलिए यह जरूरी है कि हम अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता दें।

प्रधानमंत्री ने ‘स्वच्छता अभियान’ का जिक्र किया और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान को तेज करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ का जिक्र करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए काम करते रहना हमारी जिम्मेदारी है. प्रधान मंत्री ने कहा कि यह एक भावनात्मक क्षण था कि इंडिया गेट पर ‘अमर जवान ज्वाला’ को जल्द ही राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की लौ में नष्ट कर दिया गया। इस दौरान कई लोगों की आंखों में आंसू थे।

प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी की 9वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि भारत काफी हद तक कोरोना की लहर से सफलतापूर्वक लड़ रहा है और यह गर्व की बात है कि अब तक 4.5 करोड़ नाबालिगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है

SHARE