कांग्रेस ने खुशी दुबे की मां को दिया टिकट

कानपुर: यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने ब्राह्मण वोट बैंक को साधने के लिए बिकरू कांड में आरोपी खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी को कल्याणपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है. कई दिनों से कल्याणपुर और गोविंद नगर सीट पर उम्मीदवार घोषित करने के लिए मंथन चल रहा था।

गायत्री तिवारी ने चुनाव लड़ने की संभावना पर कहा कि उनकी प्राथमिकता खुशी दुबे को न्याय दिलाना है. वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलने के बाद चुनाव लड़ने की हिम्मत मिली. उन्होंने कहा कि बेटी को इंसाफ नहीं मिला.

निर्दोष होने के बाद भी वह जेल में है उन्होंने कहा कि इस सरकार ने बहुत प्रताड़ित किया है, सरकार भी जानती है बेटी का कोई दोष नहीं है फिर भी वह जेल में है. आरोप लगाया कि सरकार बेटी की जमानत नहीं होने दे रही है।

आपको बता दें कि यूपी चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दल प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी करने में लगे हुए हैं। यूपी में चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है। 7 चरण में होने वाले मतदान का फैसला 10 मार्च को जनता के सामने आएगा। 

SHARE