ज्वेलरी दुकान में चोरी का हुआ खुलासा

पुलिस की पूछताछ में पता चला की अभियुक्त दलवीर टाइल्स लगाने का कार्य करता है घटनास्थल के आस -पास पत्नी मकान किराए पर लेती है और चोरी करने से पहले घूम घूम कर दुकानों व घरों की अच्छी तरह से रेंकी करता है फिर उसके बाद मौका देखकर घरों व दुकानों में चोरी करता है।

उसके बाद चोरी किए माल को दलवीर अपने साथियों अजब सिंह व सुमित कुमार उर्फ़ सुरेंद्र सिंह निवासीगण कासगंज को बुलाकर बेच देता है जिसके एवज़ में ये लोग उसे पैसे व कभी-कभी फ़रारी काटने के समय आसरा भी उपलब्ध करते है।

यह हुई बरामदगी

112 जोड़ी सफ़ेद धातु की पायल, 04 पूजन थाल पीली धातु, 80 जोड़ा बिछिया, 06जोड़ी खड़ाऊँ, 02 जोड़ी नारियल गोला सफ़ेद धातु, 05 जोड़ी नाग नागिन, 21 मूर्ति छोटी बड़ी सफ़ेद धातु, 03 जोड़ी कड़े बच्चे, 05 कमर गुच्छा सफ़ेद धातु 10 पीस पशु सफ़ेद धातु, 02 जोड़ी हाथ फूल, 08 जोड़ी चाँदी की आँख, 01 अदद मंगल सूत्र सफ़ेद धातु, 11 पीस चांद तारा, 02 हाफ़पेटी, 37 मूल मूलनहिया, 12 पीस दीपक, 03 मछली, 01 पानदानी, 02 छोटी चमच, 06 सतिया, 04 डमरू, 01 जंतर, 02 बत्ती, 01 चाकू, 09 त्रिशूल, 01 लटकन, 02 सिक्का, 02 सिक्का चाँदी, 01 करवा, 11 पीस पान पत्ती बरामद हुई।

पुलिस टीम का नाम

उ0नि0 रानू रमेश चंद्र, उ0नि0 उग्रसेन हे० का० आमोद कुमार का० इंद्रजीत का० शशि, का० प्रवेश कुंतल, म०का० सपना शामिल रहे।

टेक्निकल सपोर्ट टीम सर्विलांस सेल से

हे का० सैय्यद मो० इमरान का० हरीओम, का0अवधेश, का०परशुराम, का० संजय शामिल रहे। घटना का अनावरण करने वाली टीम को पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा पुरुष्कृत करने की घोषणा की।

SHARE