लोकसभा द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पारित हो गया , अब राज्यसभा की बारी

नई दिल्ली।

लोकसभा द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पारित किया गया , आज गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। वक्फ विधेयक पारित होने के अलावा, निचले सदन द्वारा मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की पुष्टि करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया। गुरुवार की कार्यसूची के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करने की पुष्टि करते हुए राज्यसभा में वैधानिक प्रस्ताव पेश करेंगे।

लोकसभा में तटीय नौवहन विधेयक, 2024 को मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा विचार और पारित करने के लिए रखा जाएगा। ज्ञात हो, केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 1 अप्रैल को प्रस्ताव पेश किया था, जिसका नाम था – “तटीय नौवहन के विनियमन से संबंधित कानून को समेकित और संशोधित करने, तटीय व्यापार को बढ़ावा देने और उसमें घरेलू भागीदारी को प्रोत्साहित करने तथा यह सुनिश्चित करने के लिए कि भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और वाणिज्यिक जरूरतों के लिए भारत के नागरिकों के स्वामित्व और संचालन वाले तटीय बेड़े से सुसज्जित है और इससे जुड़े या इसके आकस्मिक मामलों के लिए विधेयक पर विचार किया जाए।”

SHARE