उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मंगलवार को रामपुर, बदायूं और संभल में मतदाताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक तरफ योगी सरकार के काम की तारीफ की तो दूसरी तरफ मुस्लिमों को लुभाने की कोशिश कर रहे तीन तलाक को योगी सरकार के लिए अच्छा बताया और मुसलमानों के लिए भी।
प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल रैली में कहा कि इतने दशकों से हमारी मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की चपेट में रखा गया है। अब मुस्लिम बहनों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करने वाले 100 बार सोच रहे हैं।
मुस्लिम बहनें अब सुरक्षित महसूस करती हैं। कभी-कभी लोग सोचते हैं कि मैंने तीन तलाक के खिलाफ जो कानून बनाया है वह बहनों के लिए अच्छा है, लेकिन पुरुष नाराज होते हैं। दरअसल, तीन तलाक को खत्म करने से लाखों पिता, मां और भाइयों को भरोसा हो गया है कि उनकी बेटी अचानक वापस मायके में नहीं लौटेगी।