नेपाल से भटककर कुशीनगर पहुंचा गैंडा, 4 लोगों पर किया हमला, खेत तक जाने में डर रहे लोग

पड़ोसी देश नेपाल के चितवन वन्य जीव विहार से भटककर आया गैंडा कुशीनगर में खड्डा तहसील के कई गांवों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। खड्डा तहसील के कोहरगड्डी, दरबहा, गंगाछपरा गांव सहित लगभग आधा दर्जन गांव के लोग दहशत के साए में जी रहे हैं। गांव के बाहर खेत में छिपा हुआ गैंडा अब तक चार लोगों को घायल कर चुका है।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम गैंडे को पकड़कर वापस जंगल भगाने का प्रयास कर रही है, लेकिन गैंडा उनकी पकड़ा में नहीं आ रहा है। गैंडे के डर से ग्रामीण खेतों में काम तक करने नहीं जा रहे हैं। नेपाल के चितवन और बिहार के बाल्मिकी नगर वन्य जीव प्रभाग से अक्सर भटककर जंगली जानवर खड्डा तहसील के कई गांव में आ जाते हैं। कई बार गांव के लोग जंगली जानवरों के शिकार भी हो जाते हैं।

SHARE