बुलंदशहर में बॉयलर फटने से तेज धमाका, 2 श्रमिकों की घटनास्थल पर मौत

बुलंदशहर
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो श्रमिकों की मौत हो गई। सिकंदराबाद के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया की औद्योगिक क्षेत्र में जींस डाई करने वाली एक फैक्ट्री में आज शाम अचानक बॉयलर फटने से दो श्रमिकों की मृत्यु हो गई और उनकी पहचान खानपुर के गजेंद्र (30) तथा ऊंचा गांव के सचिन (28)के रूप में हुई।

जानकारी के मुताबिक, औद्योगिक क्षेत्र स्थित गांव जोखाबाद में गाजियाबाद निवासी व्यक्ति की जींस रंगाई की फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में करीब 20 लोग काम करते हैं। शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे फैक्ट्री में अचानक तेज धमाके के साथ बॉयरल फट गया। धमाका इतना तेज था कि जिस कमरे में बॉयलर लगा था वहां की छत उड़ गई और दीवार गिर गई। इसकी चपेट में आने से वहां काम कर रहे दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई। एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर जांच कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

SHARE