देश में बीते दिन मिले 30 हजार नये केस, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 174.24 करोड़ के पार

कोरोना संक्रमण को लेकर यह राहत की खबर है कि अब इसके मामलों में स्थिरता आने लगी है। बीते दिन संक्रमण के ग्राफ में कोई इजाफा नहीं हुआ। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 30 हजार नए केस मिले। देश में एक्टिव केस 0.78% बचे हैं। इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 174.24 करोड़ को पार कर गया है।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 174.24 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। भारत में वर्तमान में 3,32,918 एक्टिव केस हैं। सक्रिय मामले 0.78% हैं, जबकि रिकवरी दर वर्तमान में 98.03% है। पिछले 24 घंटों में 67,538 ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 4,19,10,984 हो गई है।

SHARE