लालू को कोर्ट में भेजा गया जेल, शनिवार को छोड़कर पूर्ण प्रतिबंध

रांची
झारखंड के रांची रिम्स में भर्ती हुए राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर इस खबर के बाद कड़ा रुख अपनाया है कि अस्पताल के एक वार्ड में जनता दरबार बनाया जा रहा है।

बिरसा मुंडा जेल के अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि लालू, जिन्हें 18 फरवरी को चारा घोटाले में दोषी ठहराए जाने के बाद इलाज के लिए राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था, लगातार अपने वार्ड का दौरा कर रहे थे। इसे देखते हुए अब उनसे मिलने वालों पर पूरी तरह से पाबंदी है।

अधिकारियों ने कहा कि अब केवल तीन लोगों को लालू प्रसाद की सहमति से शनिवार को ही जाने की अनुमति होगी। इससे पहले, लालू प्रसाद की रिम्स और जेल प्रशासन द्वारा बिना किसी झिझक के सोशल मीडिया पर उनसे मिलने वाले लोगों के वीडियो पोस्ट करने के लिए आलोचना की गई थी। चारा घोटाले में लालू यादव की सजा पर सीबीआई की विशेष अदालत 21 फरवरी को सुनवाई करेगी।

SHARE