1.71 लाख पर्यटकों ने 111 दिवसीय रणोत्सव का लुत्फ उठाया

भुज

कच्छ के सफदरजंग में 6 महीने 20 दिन तक चले रणोत्सव का रंगारंग समापन हो गया। इस बीच देश-विदेश से 1,71,350 पर्यटकों ने जिले का भ्रमण कर श्वेत वर्चस्व का लाभ उठाया। जिसमें विदेशी पर्यटक भी शामिल थे।

नवंबर में शुरू हुए रणोत्सव को इस साल कोरोना में रहते हुए भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। पिछले डेढ़ साल से लॉकडाउन के कारण बाहर नहीं निकल पाने वाले पर्यटकों की संख्या में ढील दी गई। मिली जानकारी के अनुसार 1 नवंबर से

20 फरवरी तक 1,71,350 पर्यटक यहां पहुंचे। इस साल अनेक विदेशी पर्यटक भी आए, हालांकि यह संख्या हर साल के मुकाबले कम थी। इस साल कुल 21,150 वाहनों का पंजीकरण किया गया।

ग्राम मामलातदार द्वारा कुल 21150 परमिट जारी किए गए। गौरतलब है कि आज सफदरजंग में टेंट सिटी का संकलन किया गया. लेकिन तंत्र द्वारा भिंडियारा और धोर्डो में परमिट चेकपोस्ट जारी करने का काम 8 फरवरी को ही रोक दिया था।

SHARE