यूक्रेन की ब्यूटी क्वीन रह चुकी “अनास्तासिया लेना” सेना में शामिल हो गई हैं। साल 2015 में मिस यूक्रेन का खिताब जीत चुकीं हैं।
डेली स्टार’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 में जब वो 24 साल की थीं, तब उन्होंने मिस यूक्रेन का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि, अब वो अपनी ग्लैमरस लाइफस्टाइल के उलट किसी सौनिक की तर्ज रूसी सेना से युद्ध लड़ने के लिए तैयार हैं।
अनास्तासिया के इंस्टाग्राम के अनुसार, हथियार चलाने के लिए वो कोई अजनबी नहीं हैं। हथियारों के साथ उनकी तमाम तस्वीरें वायरल हो हुईं हैं
पूर्व मिस यूक्रेन अनास्तासिया ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने अपने ‘घर’ की रक्षा के लिए हथियार उठाए हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘कब्जे की नियत से जो कोई भी यूक्रेन सीमा में घुसेगा, मारा जाएगा।