मोदी सरकार हाईटेक खेती पर जोर दे रही है। इस बार के बजट में हाईटेक खेती को लेकर कई ऐलान किए हैं। इसके पीछे की वजह यह है कि जो भी किसान हाईटेक खेती कर रहे हैं, उन्हें जबरदस्त मुनाफा हो रहा है, ऐसे में अगर देश के हर किसान हाईटेक तरीके से खेती करने लगेंगे तो आने वाले समय में कृषि क्षेत्र में क्रांति आ सकती है।
हाल में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 100 शहरों के लिए किसान ड्रोन को हरी झंडी दिखाई है। जिससे अब किसान ड्रोन से खेती करेंगे और कीटनाशक का छिड़काव कर सकेंगे। सरकार की पहल से कृषि के क्षेत्र में लगातार सुधार और नई तकनीकों का विकास हो रहा है। जिस कारण किसानों के काम तो आसान हो ही रहे हैं साथ ही उत्पादन क्षमता भी बढ़ रही है।
किसान ग्रीन हाउस, पॉली हाउस, सैडनेट हाउस, मलचिंग आदि तकनीक अपनाकर खेती कर रहे हैं, जिससे पैदावार में प्रति हैक्टेयर छह से आठ गुना तक मिलने लगी है। ऐसे में भारत सरकार की लगातार कृषि को हाईटैक करने की दिशा में काम कर रही है, सरकार की इस पहल का फायदा किसानों को निश्चित तौर पर होगा। क्योंकि जो किसान हाईटेक खेती कर रहे हैं, वो खेती से जबरदस्त मुनाफा कमा रहे हैं।