उत्तर प्रदेश में हर परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश की जनता से वादा किया है कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो राज्य के लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगले पांच सालों में राज्य में हर परिवार के कम से कम एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, या स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की योजना बना रही है।

उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव को सात चरणों में किया जाना है। पांच चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं। जबकि अन्य दो चरणों के मतदान 3 मार्च और 7 मार्च को होने वाले हैं। वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने वाले वाले हैं।

SHARE