पत्रकारों के पेंशन के मामले में ऐप्रवा करेगी बड़ा आंदोलन: शास्त्री

प्रयागराज: ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकान्त शास्त्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश को छोड़कर देश के विभिन्न प्रदेशों में पत्रकारों को पेंशन दिया जा रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश में नहीं, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

जहा एक देश एक कानून की बात होती हो, वही कुछ नौकरशाहो/तनखइया लोगों द्वारा एक देश दो कानून की स्थिति पैदा किया जा रहा है, जो बहुत ही दुखद है. तत्काल इस विषय पर उचित निर्णय नहीं लिया गया तो ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन परिवार द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

आचार्य श्रीकान्त शास्त्री जी के द्वारा यह भी बताया गया है कि कुछ लोग शरारत बस एवं सरकार को बदनाम करने की नियत से पत्रकारों के पेंशन में रोड़ा बने हुए है. जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रेस काउंसिल आफ इंडिया द्वारा पूर्व में ही उत्तर प्रदेश के पत्रकारों को पेंशन देने के लिए कहां गया है. आदेश भी दिया जा चुका है. लेकिन कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री योगी के निर्देशों का अवहेलना एवं पीसीआई के आदेश को दरकिनार कर प्रकरण को लटकाया है, जो एक लोकतांत्रिक देश के लिए सही संकेत नहीं है.

आचार्य जी द्वारा यह भी बताया गया कि इसके लिए देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार गण रमेश चन्द जैन, निर्भय सक्सेना, द्विजेन्द्र मोहन शर्मा आदि लोगों द्वारा मुख्यमंत्री जी को विषयगत प्रकरण के संबंध में एक प्रतिवेदन मई 2017 में उन्हीं के हाथों में सौंपा गया था. जो कार्यवाही हेतु अपर मुख्य सचिव सूचना को भेज दिया गया था. जिस पर कोई कार्यवाही न होने पर पुन: इन्हीं लोगों द्वारा मार्च 2021 में एक ध्यानानार्थ प्रार्थना पत्र वरिष्ठ पत्रकारों को मासिक सम्मान राशि (पेंशन) उपलब्ध कराने हेतु दिया गया.

इस संबंध में दशको से ऐप्रवा परिवार की ओर से वरिष्ठ पत्रकार प्रभुनाथ शुक्ला, डॉ कुलदीप त्यागी, ललित दुबे, राजेश पांडेय, हरि नारायण पांडेय, कमल श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, संदीप समीर तिवारी, दिलीप चंद्र पांडेय, आशीष जायसवाल, मुकेश गुप्ता, अमर चंद्र पटेल, राकेश सिंह, संजय सिंह, राकेश विश्वकर्मा, कमलेश चंद्र शर्मा, मिथिलेश वर्मा, विष्णु देव पांडे, विनय प्रकाश तिवारी, संतलाल, अशद कुरैशी, अभय पाडेय, वी.के.यादव, अमित पाठक व समाजसेवी पत्रकार मनोज कुमार उपाध्याय सहित आदि पत्रकारों के साथ प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक इस प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं किया गया, जो बहुत ही चिंतनीय है.

शास्त्री जी द्वारा यह भी बताया गया कि वरिष्ठ नागरिक पत्रकारों को मासिक सम्मान राशि (पेंशन) दिए जाने के सम्बन्ध में ऐप्रवा परिवार की ओर से दशको से जरिए रजिस्ट्री पत्र, ईमेल, सोशल मीडिया, अखबार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से मुख्यमन्त्री, प्रधानमंत्री एवं अधिकारियों से मांग करता चला आ रहा हैं. लेकिन पत्रकारों की इस मांग को अभी तक ठंडे बस्ते में रखा गया है जो बहुत ही खेद का विषय है, जो समाज सबको उजाला दिखाता है उसी को अंधेरा मे रखा गया है.

शास्त्री जी ने मांग को दोहराते हुए कहां कि जिस प्रकार से हरियाणा, मध्यप्रदेश, पंजाब, राजस्थान, केरल, चेन्नई, असम, त्रिपुरा, ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश आदि एक दर्जन से अधिक राज्यों में वरिष्ठ नागरिक पत्रकारों को 15 हजार रुपये तक मासिक सम्मान राशि (पेंशन) दी जा रही है. उसी प्रकार से उत्तर प्रदेश के पत्रकारों को भी पेंशन देकर एक देश एक कानून का नियम लागू किया जाए, साथ ही ऐसे महत्वपूर्ण विषय में उपरोक्त प्रदेशों से जिस प्रकार उत्तर प्रदेश पिछडा है.

यह देश के सबसे बड़े प्रदेश के मर्यादा के विपरीत है.
इसको आगे करने के लिए एवं इस खाई को भरने के लिए तत्काल पेंशन योजना लागू करने का निर्देश देकर इस विषय में पिछड़ा प्रदेश को उपरोक्त प्रदेशों की श्रेणी में किया जाए, नहीं तो ऐप्रवा परिवार इस विसंगति में न्याय पाने हेतु पत्रकारों की बात को माननीय न्यायालय में रखेगा.

आचार्य श्रीकांत शास्त्री जी द्वारा पुनः बताया गया है कि ऐप्रवा परिवार द्वारा फिर से हर जगह वरिष्ठ नागरिक पत्रकारों को मासिक सम्मान राशि (पेंशन) उपलब्ध कराने हेतु प्रार्थना पत्र हर फोरम के माध्यम से भेजा रहा है.

यदि इस बार भी पेंशन लागू करने के लिए आदेश नहीं हुआ तो, जिस प्रकार से पीसीआई के गड़बड़ झाले के खिलाफ एवं उ.प्र. प्रेस मान्यता समिति में हो रही देरी के विरुद्ध व पत्रकारों के अन्य समस्याओं के मामलों में ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन परिवार द्वारा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिका दाखिल कर न्याय पाया गया है. उसी प्रकार से इसमें भी न्याय पाने के लिए माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा.

SHARE