मेरापी पर्वत पर इंडोनेशिया में ज्वालामुखी में बड़ा विस्फोट

इंडोनेशिया में मेरापी पर्वत के फटने से आसमान में धुएं के घने बादल छा गए और आसपास के गांवों और इलाकों में राख की चादर फैल गई। ज्वालामुखी के फटने से लगभग 250 स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

नेशनल डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने एक बयान में कहा कि जावा के घनी आबादी वाले द्वीप में आधी रात से पहले और बाद में कम से कम सात गर्म राख के गोले फटे और पांच किलोमीटर में फैले एक पायरोक्लास्टिक तरल पदार्थ को छोड़ा।

विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। मुहरी के मुताबिक, मेरापी पर्वत पर ज्वालामुखी के खतरे को देखते हुए योग्याकार्टा प्रांत के ग्लागहारजो और उम्बुलहरजो गांवों और मध्य जावा के क्लेटन जिले से 253 लोगों को निकाला गया है।

SHARE