फिरोजाबाद।
भारतीय लोक कल्याण समिति द्वारा समिति के प्रबंधक महासचिव सुनील दत्त गुप्ता की दिशा निर्देश से आज दिनांक 18 जनवरी 2025 को नितिन कुलश्रेष्ठ की सहयोग से मां केला देवी मंदिर पर भोजन वितरण किया गया जिसमें समिति के पदाधिकारियों ने भरपूर सहयोग किया।
महात्माओं साधुओं को भोजन खिलाया गया जिसमें चार रोटी दाल चावल सब्जी डब्बे में रखकर की दिए गए साथ ही समिति के द्वारा सर्दियों को देखते हुए 12 दिवसीय चाय वितरण कार्यक्रम का समापन किया गया। यह चाय वितरण कार्यक्रम समिति के पदाधिकारी सहित रात्रि को 9:00 बजे टीम बनाकर रेलवे स्टेशन बस स्टैंड रेन बसेरा सरकारी अस्पताल सोसैया इमरजेंसी वार्ड इत्यादि जगहों पर लगातार 12 दिन चाय वितरण की गई।
इस कार्यक्रम का आज समापन किया गया। यह कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्ण हुआ। साथ ही समिति के प्रबंधक महासचिव सुनील दत्त गुप्ता ने सर्दी ठिठुर रहे असहाय लोगों को कंबल वितरण भी किए। इस कार्यक्रम में समिति के संस्थापक सुनील दत्त गुप्ता आदित्य गुप्ता शिव गुप्ता, मीनू अग्रवाल, सनी गुप्ता, सुनील राठौर, अमित राठौर, राहुल गुप्ता, इंद्रजीत सिंह, शैलेंद्र गुप्ता, नितिन कुलश्रेष्ठ इत्यादि उपस्थित रहे।