दिल्ली में गोकलपुरी की झुग्गी बस्ती में बीती रात लगी आग में 60 से अधिक झुग्गियां चपेट में आ गई और 7 लोगों की मौत भी हो गई है। आग की चपटे में आए सभी सात मृतकों के शव को बरामद कर लिया गया है। इस घटना पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गहरा दु:ख जताया है। सीएम केजरीवाल ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा भी लिया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात भी की।
उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए, मृतक बच्चों के परिजनों को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इससे पहले घटनास्थल पर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने भी गोकलपुरी की झुग्गियों में लगी आग में हुई मौतो पर गहरा दु:ख जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है।
उन्होंने कहा कि घटना दर्दनाक और हृदय को झकझोर देने वाली है और सांसद होने के नाते मैं हर पीड़ित के परिवार के साथ खड़ा हूं और भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता दु:ख की इस घड़ी में पीड़ितों के दु:ख का भागीदार है।