प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 के टेंट में भीषण आग, कोई हताहत नहीं, सभी सुरक्षित

प्रयागराज महाकुंभ मेले के क्षेत्र के सेक्टर 19 में भीषण आग लग गई। राहत की बात ये रही कि इससे कोई हताहत नहीं हुआ और सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। घटना के बाद काले धुएं के घने बादल उठते हुए देखे गए, जिससे मेले में मौजूद श्रद्धालुओं और अधिकारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। महाकुंभ 2025 के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस घटना का वीडियो साझा किया गया हैं।

आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया। इस आग की घटना में 25 टेंट जलकर खाक हो गए तेज हवा के कारण आग के और फैलने का खतरा था लेकिन दमकल विभाग के दमकलकर्मियों ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए आग पर शीघ्र ही काबू पा लिया।

प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मेले में लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया अकाउंट महाकुंभ 2025 ने एक्स हैंडल पोस्ट में लिखा “बहुत दुखद! महाकुंभ में आग की घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। हम मां गंगा से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करते हैं।”

SHARE