कर्मचारियों को ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखने के लिए मिलेगा हाफ डे – असम सरकार

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखने के लिए आधे दिन का विशेष अवकाश देने की घोषणा की है।

बीते हफ्ते रिलीज हुई यह फिल्म लगातार कई रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। फिल्म को रिलीज होते ही दर्शकों की तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।

सीएम हिमंत ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा, यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे सरकारी कर्मचारियों को ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए आधे दिन का विशेष अवकाश दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें सिर्फ अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देनी होगी और अगले दिन फिल्म की टिकट जमा करनी होगी।’

प्रधानमंत्री मोदी ने संसदीय दल की बैठक में फिल्म की जमकर तारीफ की। यूपी सहित कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है और सभी यह मूवी देखने की अपील की जा रही है।

SHARE