पश्चिम बंगाल के वीरभूम हिंसा के बाद बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हर तरफ से घिरी हुई हैं। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में 10 लोगों को जिंदा जलाने से पूरे देश में इस घटना का निंदा हो रही है।
इस संबंध में हाईकोर्ट में मुकदमा दायर किया है। मौके पर राज्य की फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है। ममता बनर्जी ने कहा, ”मैं इस हिंसा को उचित नहीं मानती लेकिन यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं”
उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार है और हमें राज्य के लोगों की चिंता है। हम नहीं चाहते कि किसी को शिकार बनाया जाए। मैं भी कल बीरभूम जा रहा हूँ।
उधर, राज्य में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल बीरभूम जा रहा है।
बीरभूम में सोमवार देर रात एक टीएमसी नेता की हत्या के बाद हिंसा भड़क गई। भीड़ ने 13 घरों के दरवाजे बंद कर आग लगा दी। नतीजतन, 10 लोग जिंदा जल गए।