3 घन्टे 33 मिनट में पहुंचेंगे दिल्ली से वाराणसी, बुलेट ट्रेन से मिलेगी रफ्तार

दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर पर ‘बुलेट ट्रेन’ अपनी पूरी रफ्तार से दौड़ने वाली है । बीते 11 फरवरी को राज्यसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए रेल मंत्रालय ने  डीवीएचएसआर सहित देश के अन्य सात कॉरिडोर के लिए योजना की घोषणा की थी।

813 किलोमीटर के ट्रैक पर उत्तर प्रदेश में 12 एलिवेटेड और दिल्ली में एक अंडरग्राउंड सहित कुल 13 स्टेशन होंगे, जिस पर ट्रेन 330 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

सीमित स्टेशन के साथ दिल्ली से वाराणसी पहुंचने में कम से कम 3 घंटे 33 मिनट का समय लगेगा। अंडरग्राउंड स्टेशन के लिए करीब 15 किमी लंबी टनल बनाई जाएगी।

यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से शुरू होकर नोएडा सेक्टर 146 मेट्रो स्टेशन, जेवर एयरपोर्ट, मथुरा, आगरा, इटावा, कन्नौज, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, भदोही होते हुए अंत में मंडुआडीह (वाराणसी) पहुंचेगी।

SHARE