ममता ने माना कि वीरभूम मामले में प्रशसन से चूक हुई है

पश्चिम बंगाल के वीरभूम में हुये नरसंहार के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहाँ मुआयना करने के लिए गईं और पीड़ितों से मिली।

यहां उन्होंने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया और माना की मामले में लापरवाही हुई है। जिसकी जांच करवाई जा रही है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5 लाख का चेक सौंपा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रभावित घरों के पुनर्निर्माण के लिए 2 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। वहीं आग में मरने वाले 10 लोगों के परिवारों को नौकरी भी दी जाएगी।

बीरभूम रामपुरहाट के बगतुई गांव में हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रशासन की तरफ से बड़ी लापरवाही हुई है।

SHARE