अंबाला,यमुनानगर,करनाल में कुट्टू का आटा खाने से लोग हुए बीमार

अंबाला के बाद करनाल और यमुनानगर जिले में भी कई लोग कुट्टू का आटा खाने से बीमार हो गए। यमुनानगर जिले में कुट्टू का आटा खाने से भारी संख्या में श्रद्धालु बीमार पड़ गए, और सभी उल्टी दस्त से परेशान होकर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं।

कुछ लोगों की हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है, जिन पर डॉक्टरों द्वारा लगातार नजर रखी गई है। यमुनानगर के आजाद नगर, शास्त्री कॉलोनी के साथ साथ अन्य क्षेत्रों से भी मामले सामने आ रहें है। लोग थोड़े से मुनाफे के लिए लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ कर रहें हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन होना चाहिए।

करनाल जिले के घरोंडा में नवरात्र का व्रत रखकर कुट्‌टू के आटा का सेवन करने वाले 30 लोगों के बीमार होने की सूचना मिली है। जिनका सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सभी को उल्टी, दस्त, शरीर में कंपन हो रहा है. एक परिवार के तो सभी सदस्य बीमार हो गए। रात करीब 12 बजे से अस्पताल में बीमार होने वाले मरीजों का आना शुरू हो गया था जो दूसरे दिन दोपहर तक निरंतर चल रहा है।

SHARE