बुलंदशहर।
ठेले से खरीदकर भुने हुए चने खाने से तीन की मौत हो गई। बुलंदशहर के मोहम्मदपुर बरवाला गांव में ये हादसा हुआ है। यहां भुने हुए चने खाकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि 24 नवंबर की शाम पीड़ित परिवार ने बाजार में घूमने वाले ठेले से भुने चने खरीदकर खाए थे और घर में बना हुआ खाना खाया था। इसके बाद इन लोगों की तबियत बिगड़ी और इन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया। लेकिन अगले दिन 50 वर्षीय दादा कलुआ सिंह और 8 वर्षीय मासूम पोते लविश की मौत हो गई। उसके दो दिन बाद बहु जोगेन्द्री की भी मौत हो गई।
खाद्य अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि चने व अन्य खाने के समान का सैंपल लेकर लैब के लिए भेजा जा रहा है और अगर किसी भी तरीके की कोई गड़बड़ पाई जाएगी तो नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच पड़ताल चल रही है। साथ ही पुलिस भी अपनी तफ्तीश कर रही है।