दिल्ली में पैर पसार रहा है कोरोना, एक सप्ताह में दोगुने हुए केस

दिल्ली सरकार का कहना है कि कोरोना के मामलों को देखते हुए घबराने की जरूरत नहीं है साथ ही सरकार अपने स्तर पर इससे निपटने की तैयारी भी कर रही है। शुक्रवार को 366 नए कोविड केस मिले थे और इनमें पॉजिटिविटी रेट 3.95 परसेंट थी।

सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में यह कहा गया है कि पिछले एक सप्ताह में ही संक्रमण के मामले दोगुने हो गए हैं ऐसे में तेजी से संक्रमण का फैलना लोगों को एक बार फिर डरा रहा है।

गुरुवार को 325 नए कोविड केसेज मिले थे। जानकारी के अनुसार पिछले 40 दिनों में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा रहा। इससे पहले आठ अप्रैल को 146 नए कोरोना केसेज मिले थे और पॉजिटिविटी रेट 1.39 परसेंट थी।

ऐसे में चौंकाने वाली बात यह है कि शुक्रवार को डबल 366 नए केसेज सामने आए। वहीं, पॉजिटिविटी रेट में भी लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। यह 1.39 से बढ़कर 3.95 परसेंट पहुंच चुकी है।

माना जा रहा है कि मास्क और अन्य पाबंदियां हटने के बाद से लोगों इस दिशा में लापरवाह हो गए हैं इस कारण संक्रमण आसानी से उन्हें घेर रहा है। यही कारण है कि सरकार की ओर से लोगों को अब भी अपनी ओर से सर्तकता बरतने के लिए हिदायत दी जा रही है।

SHARE