दिल्ली में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, दिल्ली के 6 जिले रेड जोन में, एनसीआर में भी सख्ती सम्भव

कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली में भी बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के चलते अब सरकार कुछ और पाबंदियां लगाने पर विचार कर रही है। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते खतरे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, अब तक दिल्ली के 6 जिले रेड जोन में आ चुके हैं।

कोरोना संक्रमण के 1042 नए केस बीते 24 घंटे में दर्ज किए गए हैं। दो मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है। यहां पर कोरोना का हॉट स्पॉट बताया जा रहा है। ऐसे में सरकार नहीं चाहती है एक बार फिर दिल्ली चौथी लहर का सामना करे। इसलिए कुछ और पाबंदियों पर विचार किया जा रहा है।

करीब आधा एनसीआर रेड जोन में पहुंच चुका है। दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक, रोजाना यहां आकर जांच कराने के बाद जब इनकी रिपोर्ट आती है तो पता चलता है कि मरीज दिल्ली में नहीं है। यही वजह है कि कई मरीज सरकारी निगरानी तंत्र से बाहर हैं। जो कोरोना के फैलाव का बड़ा कारण बन सकते हैं।

SHARE