प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तरी, दक्षिणी एवं पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नये महापौरों को दिया गुरू मंत्र
नई दिल्ली, 29 अप्रैल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दक्षिणी, उत्तरी एवं पूर्वी दिल्ली के महापौरों से मिलकर जनहित में काम करने का गुरू मंत्र देते हुये कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को जब हम लाभ पहुंचा पाते हैं तो हमें समझ जाना चाहिये कि हम समाज के लिये सही दिशा में काम कर रहे हैं क्योंकि पहले की राज्य सरकारों द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा रहा था। इसीलिये गरीब व्यक्ति गरीब होता जा रहा था और अमीर व्यक्ति और अमीर हो रहा था। लेकिन दिल्ली के तीनों नगर निगम आम नागरिकों के लिए बेहतर काम कर रहे हैं।
तीनों महापौरों को प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली में स्वच्छता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष रूप से काम करने का सुझाव देते हुये कहा कि इन सुविधाओं का सरोकार सीधे आम आदमी से है इसलिये इसका सीधा असर समाज पर पड़ता है। केन्द्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना चलाकर पूरे देश को एक सूत्र मंे जोड़ने का अभियान चलाया है लेकिन दिल्ली सहित कुछ राज्य के मुख्यमंत्रियों ने इस योजना का पूरा लाभ आम जनता तक नहीं पहुंचने दिया है जो चिंता की बात है।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्री अवतार सिंह ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता के लिये स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत स्वयं की है। लेकिन समाज की सबसे निचली इकाई को इसे सिर्फ स्वच्छता दिवस पर ही पूरा ध्यान केन्द्रित नहीं करना चाहिये बल्कि पूरे साल स्वच्छता अभियान को चलाना चाहिये। स्वच्छता अभियान को चलाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान निगम ईकाइयों का है लेकिन कई राज्यों में निगम ईकाइयां इस तरफ उतना ध्यान नहीं देती हंै जितना दिया जाना चाहिये। फिर भी स्वच्छता अभियान पूरे देश में एक जनांदोलन बन चुका है क्योंकि इस अभियान से देश का आम नागरिक सीधे तौर पर जुड़ चुका है।
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम महापौर श्रीमती सुनीता कांगर और पूर्वी दिल्ली नगर निगम महापौर श्रीमती अंजू कमलकांत ने बताया कि निगम के प्राथमिक स्कूल शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने की सबसे बड़ी इकाई है क्योंकि यदि बच्चों की बुनियाद मजबूत होगी तो उनका भविष्य भी उज्जवल होगा। हालांकि निगम कम सनसाधनों के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सेवायें दे रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों को उनके कार्य पर बधाई देेते हुये कहा कि दिल्ली के नगर निगम विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतर कार्य कर रहे हैं और उम्मीद है कि भविष्य में केन्द्र सरकार की जन योजनाओं को दिल्ली में प्रभावशाली ढंग से लागू करने का प्रयास करेंगे।