बहन शशि ने योगी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर दिया बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे। पंचूर पहुंचकर सबसे पहले योगी आदित्यनाथ ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने पूरे गांव के लोगों से मुलाकात की। आज योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई के बेटे मुंडन संस्कार का संस्कार था और योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी से गांव में जश्न का माहौल है।

योगी आदित्यनाथ की बहन शशि ने कहा, ”वे अब तक एकांत में मां सावित्री देवी से ही मिले हैं। इसके अलावा वे परिवार के सभी सदस्यों से (गांव के लोगों के साथ) मिल चुके हैं’

बहन शशि ने अपने बचपन की यादों के बारे में कहा, “वह (सीएम योगी) हमारे साथ स्कूल गए, 21 साल हमारे साथ रहे, ये यादें बुढ़ापे तक रहेंगी।” उन्होंने अपने भाई की भी तारीफ की और कहा, ‘हमें अच्छा लगता है जब यूपी के सभी लोग उनका गुणगान करते हैं। कुल मिलाकर ऐसा सीएम कभी नहीं हुआ। वह (सीएम योगी) खुद तक सीमित नहीं हैं। उन्हें अपने स्वास्थ्य की कोई चिंता नहीं है बल्कि वे लोगों की सेवा में हैं।’

योगी आदित्यनाथ के भविष्य के बारे में एक सवाल के जवाब में, बहन शशि ने कहा, “यह भगवान की इच्छा है। वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं। बाकी हमारे प्रधानमंत्री पर निर्भर है, जो जब (सीएम योगी) उन्हें अपना कार्यकाल अपने हाथों से देंगे, तब पदभार संभालेंगे।’

SHARE