चांदनी चौक के आसपास के घने बसे क्षेत्रों में 8080 वाहनों की पार्किंग शीघ्र उपलब्ध होगी।

ऐतिहासिक चांदनी चौक के आसपास के घने बसे क्षेत्रों में 8080 वाहनों की पार्किंग शीघ्र उपलब्ध होगी।

डाॅ हर्ष वर्धन ने पार्किंग की जटिल समस्या के समाधान के लिये समयबद्ध कार्रवाई तय की।
पार्किंग की व्यवस्था होने से प्रदूषण के स्तर में आयेगी काफी कमी
डाॅ हर्ष वर्धन ने आज तीन विधानसभा क्षेत्रों में सघन प्रचार किया
  तरंग सवांंददाता: नई दिल्ली। चांदनी चैक संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री डाॅ हर्ष वर्धन ने आज कहा कि ऐतिहासिक चांदनी चैक के आसपास घने बसे इलाकों में लगातार वाहनों की समस्या बढ़ती जा रही है। हालांकि ऐसा दिल्ली के अन्य इलाकों में भी हो रहा है लेकिन चांदनी चैक के इलाकों में बढ़ते वाहनों के लिये पार्किंग की व्यवस्था करना कठिन कार्य है। पार्किंग की गंभीर समस्या के स्थायी समाधान के लिये चांदनी चैक क्षेत्र के आसपास समयबद्ध तरीके से 8,000 वाहनों के लिये पार्किंग सुविधा प्रदान करने का काम किया जा रहा है। इनमें से अधिकांश पार्किंग सुविधा एक वर्ष में शुरू हो जाने की आशा है।
डाॅ हर्ष वर्धन ने कहा कि न केवल इससे पार्किंग समस्या का समाधान होगा बल्कि प्रदूषण पर भी काबू पाया जा सकेगा। इसके अलावा पार्किंग को लेकर हो रहे झगड़ों के हालात भी दूर हो जायेंगे। डाॅ हर्ष वर्धन ने कहा कि लाल किले के सामने गांधी मैदान में 1,000 करोड़ रूपये की लागत से 2,338 वाहनों की पार्किंग एक वर्ष के भीतर शुरू हो जायेगी। इस बहुमंजिला पार्किंग मंे आठ मंजिल और तीन बेसमेंट होंगे। सुरक्षा के लिये सीसीटीवी, यात्रियों के लिये लिफ्ट, अग्नि के बचाव के लिये अग्निशमन व्यवस्था, ई-वाहनों के लिए चार्जिंग सुविधा का उत्तम व्यवस्था होगी। इसके अलावा मेरे प्रयासों से ईदगाह के समीप मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाने की सभी बाधायें दूर हो गई हैं। 3,500 वाहनों की पार्किंग का निर्माण शीघ्र शुरू होने वाला है। इस पार्किंग के शुरू हो जाने से सदर बाजार के आसपास वाहनों की भीड़भाड़ समाप्त होगी और लोग आसानी से आ जा सकेंगे। सदर बाजार पुलिस स्टेशन के पास सदर पहाड़गंज ज़्ाोन के पुराने भवन को तोड़कर 150 गाड़ियों की सर्फेस पार्किंग तैयार कर दी गई है। इसके अलावा कुतुब रोड़ पर 200 वाहनों की मल्टीस्टोरी पार्किंग तैयार करने का काम शुरू होने वाला है। चांदनी चैक क्षेत्र में पीली कोठी के पास सर्फेस पार्किंग के पुनः उद्धार के बाद 75 गाड़ियों की पार्किंग शुरू की गई है।
डाॅ हर्ष वर्धन ने बताया कि नावेल्टी सिनेमा के पुराने भवन को तोड़कर वहां 125 गाड़ियों की पार्किंग तैयार की जा रही है। फतहपुरी में 300 वाहनों की पार्किंग तैयार करने का काम तेजी से किया जा रहा है। फतहपुरी इलाके में ही चर्च मिशन पार्किंग को उन्नत बनाकर 900 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। यमुना बाजार और फतहगढ़ के निकट पांच-पांच करोड़ रूपये की लागत से दो स्टैक पार्किंग बनाई जानी है। इन दोनों स्थानों पर कम से कम सौ-सौ गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। डाॅ हर्ष वर्धन ने बताया कि इस तरह कुल 8,088 वाहनों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध हो जाने से चांदनी चैक के आस पास सभी इलाकों में पार्किंग की समस्या का स्थायी समाधान निकल आयेगा। इससे लाखों लोगों को प्रतिदिन राहत मिलेगी और वाहनों के चोरी होने या उनका नुकसान होने की आशंका पूरी तरह आसान हो जायेगी। भाजपा प्रत्याशी डाॅ हर्ष वर्धन ने आज प्रातः 6 बजे से जनसम्पर्क शुरू किया और शालीमार बाग, बल्लीमारान और मटियामहल विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न इलाकों में उपस्थित जनसमूहों को सम्बोधित किया।
उन्होंने शालीमार बाग क्षेत्र में पीतमपुरा के विभिन्न ब्लाॅकों, शालीमार बाग के विभिन्न बाजारों और कई ब्लाॅकों, बल्लीमारान क्षेत्र में कुरेश नगर, नवाब रोड़ और अन्य इलाकों तथा मटियामहल क्षेत्र में सीताराम बाजार, बल्लीमारान और आसपास जाकर क्षेत्र के निवासियों से मुलाकात की और उन्हें लोकसभा चुनाव के मुद््दों तथा मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने कहा कि वे मोदी जी के कामकाज से संतुष्ट और प्रसन्न है, तथा उनके कार्यकाल में देश पूरी तरह सुरक्षित है। लोगों ने कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने के लिये संकल्पबद्ध है।
SHARE