सी बी एस सी बोर्ड की १२वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, डीपीएस गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और एसडी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करके सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
सी बी एस सी बोर्ड की १२वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। सी बी एस सी बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर घोषित किया गया है। इस वेब साईट पर विद्यार्थी अपना रोल नंबर डाल कर आसानी से अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में डीपीएस गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और एसडी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करके सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। वहीं, दूसरे नंबर पर गौरांगी चावला, ऐश्वर्या और भव्या ने बाजी मारी है। तीनों को 500 में से 498 अंक मिले हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर 18 बच्चे हैं, जिन्हें 500 में से 497 मिले हैं। सी बी एस सी बोर्ड की शीर्ष करिश्मा अरोड़ा ने बताया कि उन्हें बिलकुल भी आशा नहीं थी कि वह पूरे भारत में शीर्ष पर पहुंचेगी। उन्होंने अपनी सफलता का मंत्र साँझा किया। उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ बाते साझा की। अंग्रेजी, गृह विज्ञान, साइकोलॉजी, इकोनॉमिकर्स और फाइन आर्ट्स विषयों में टॉप किया है।
वो कहती है कि सोचा तो अवश्य था कि रिजल्ट अच्छा रहेगा। लेकिन पूरे भारत को टॉप करने की आशा तो बिल्कुल नहीं थी।