गाड़ी चलाना सीखने और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की भी एक उम्र होती है, लेकिन 7 साल के बच्चे के उड़ने के वीडियो और फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। हालांकि उनके साथ एक पेशेवर पायलट भी है, लेकिन हर कोई बच्चे की क्षमता और एकाग्रता से चकित है।
एक मिनी प्लेन में पायलट साइड की सीट पर 1 बुजुर्ग भी बैठा है। हॉट सीट पर बैठा बच्चा आसमान में किसी पेशेवर पायलट की तरह प्लेन को ट्रीट करता है। इस दौरान वह कंट्रोल रूम से बात करते भी नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर कोई तनाव नहीं है। आराम के मूड में उतरते समय कॉफी पी रहा है। इसका विडिओ यूट्यूब पर एक चैनल पर अपलोड किया गया है जोदेखने वालों को आश्चर्यचकित करता है।
वीडियो नवंबर 2021 में अपलोड किया गया था लेकिन अचानक फिर से वायरल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक ऐसे वीडियो मनोरंजन के लिए बनाए जाते हैं। विमान को अमेरिका के शिकागो ऑरोरा एयरपोर्ट से उड़ाया गया था।