चार दिन तक रहेगी गर्मी से कुछ राहत

बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं ने भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान पर ब्रेक लगा दिया है। अब तापमान में 3 डिग्री की कमी आई है। वहीं लोगों को चार दिन तक हीटवेव से भी राहत मिलेगी। बता दें कि पिछले दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के कारण कई इलाकों का तापमान 45 डिग्री के पार तक पहुंच गया था। लेकिन अब चार दिन तक राहत मिलेगी।

आज मंगलवार को आंधी और बारिश के आसार मेरठ और एनसीआर में बने हुए हैं। मेरठ सहित एनसीआर और पश्चिमी उप्र में तापमान में सोमवार से कमी आई है। मेरठ में तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया था। जो कि सोमवार को 40 डिग्री तक आ गया था।

वहीं आज मंगलवार को सुबह से ही चल रही ठंडी हवाओं और आसमान में छाए बादलों ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। यानी आज मंगलवार को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्‍मीद है। मेरठ और एनसीआर में आज बादल छाए रहेंगे। इससे पारा और कुछ नीचे गिरेगा।

मौसम विभाग के अनुसार अब चार दिन तक हीटवेव और लू से निजात मिलेगी। एनसीआर में आज मंगलवार को आंधी और बूंदाबांदी के आसार है। यह राहत कुछ देर की होगी। गर्मी से कोई विशेष राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

SHARE