शिल्पग्राम मेले में हुआ म्यूजिकल बैंड के कार्यक्रम का आयोजन

फिरोजाबाद 17 मई |

श्री पी डी जैन इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे भव्य एस.के.एच. न्यूज महोत्सव एवं शिल्पग्राम मेले में प्रतिदिन आयोजित कार्यक्रमों में बीती रात एक म्यूजिकल बैन्ड के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका करबला मंडी के अध्यक्ष जनाब हिकमतउल्लाह खां ने फीता काट कर शुभारंभ किया।

वहीं विशिष्ठ अतिथियों में सम्मानित पार्षदगण हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, विजय शर्मा, पूनम शर्मा, रेखा यादव व मेला आयोजक समिति में सुनील वशिष्ठ, उमाकांत पचौरी एडवोकेट, पंकज भदौरिया, महावीर प्रसाद शर्मा, आदि लोगों ने भगवान गणेश के चित्र पर द्वीप प्रज्जवलित किया।
इस मौके पर फिरोजाबाद के कई गणमान्य व्यक्ति सनातन गांधी, कौशल किशोर उपाध्याय, राज किशोर शर्मा राम लखन संखवार कल्ली पंडित पवन उपाध्याय सौराज सिंह जिला संवाददाता, जितेन्द्र शर्मा आदि लोग उपिस्थित रहे।

वहीं म्यूजिकल बैंण्ड में मधुर माहेश्वरी लीड सिंगर, अभि वार्ष्णेय ऑक्टापेड, शिवम् गिटार वादक, अभिषेक दुबे कीबोर्डडिस्ट, सचिन तबलावादक द्वारा बहुत की शानदार कार्यक्रम किया गया जिसमें कई बॉलीवुड चर्चित गाने गाए गए एवं उनके द्वारा प्रत्येक गीतों ने मेले में आए समस्त जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।


वहीं कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि जनाब हिकमतउल्ला खां को सभी सम्मानित पार्षदगण एवं मेला आयोजकों द्वारा बुके व प्रशस्थी पत्र देकर सम्मानित भी किया उसके बाद मेले में आए सभी पार्षदों का मेला आयोजकों ने पीत पट्टिका पहनाकर एवं प्रशस्थी पत्र देकर सभी को सम्मानित भी किया।


इस मौके पर दीपक कुशवाह, शिवम् गुप्ता, जगदीश उपाध्याय, अर्जुन सिंह, मोन्टू शर्मा, निशांत गर्ग, शिवम वशिष्ठ, रुझान पठान, सुमित कुमार, मोहित यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

SHARE