सिविल सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित, पहले तीन स्थानों पर लड़कियां, श्रुति शर्मा ने किया टॉप

भारतीय लोक सेवा आयोग द्वारा जारी अंतिम नतीजों के अनुसार, श्रुति शर्मा ने पहला स्थान स्थान प्राप्त किया है। इतिहास की छात्रा श्रुति शर्मा उत्तर प्रदेश की बिजनौर से आती हैं और वे दिल्ली के सेंट स्टीफन्स कॉलेज तथा जवाहर लाल यूनिवर्सिटी दोनों की छात्रा रह चुकी हैं।

यूपीएससी सिविल सर्विसेस फाइनल रिजल्ट के अंतर्गत ऐसे सभी उम्मीदवारों की सूची जारी हो चुकी है। जिन्हें अंतिम रूप से नियुक्ति के लिए चयनित किया गया है, उस सूची को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी होने के बाद देख सकते हैं।

यूपीएससी 2021 की इस परीक्षा में टॉप 3 पोजीशन लड़किओं ने हांसिल की हैं। टॉपर्स लिस्ट में श्रुति शर्मा को पहला, अंकिता अग्रवाल को दूसरा और गामिनी सिंगला को तीसरा स्थान मिला है।
टॉप 10 के नाम इस प्रकार हैं –
1 – श्रुति शर्मा
2 – अंकिता अग्रवाल
3 – गामिनी सिंगला
4 – ऐश्वर्य वर्मा
5 – उत्कर्ष द्विवेदी
6 – यक्ष चौधरी
7 – सम्यक एस जैन
8 – इशिता राठी
9 – प्रीतम कुमार
10 – हरकीरत सिंह रंधावा

SHARE