पीएम मोदी ने एक युवती से अपनी मां हीरा बा का स्केच लेने के लिए शिमला में कार रोकी

एक महिला चित्रकार ने अपनी सरकार के आठ साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए मंगलवार को शिमला पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी मां का एक स्केच भेंट किया।

कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब पीएम लौट रहे थे। इसी बीच उसकी नजर भीड़ में खड़ी एक युवती पर पड़ी जो हाथ में उनकी मां का स्केच पकड़े हुए थी। भीड़ के बीच पीएम मोदी ने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और लड़की के पास पहुंचे। पीएम ने अपनी मां के स्केच को स्वीकार किया और पेंटर से उसका नाम पूछा।

साथ ही पूछा कि स्केच खुद बनाया ? कितने दिन में बनाया? और कहां रहते हो। जवाब में युवती ने कहा, मैं शिमला में रहती हूं और एक दिन में स्केच बना लिया। युवती ने आगे कहा, मैंने तुम्हारा एक स्केच भी बनाया है लेकिन किसी कारण से मैं ला नहीं पाई। जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी युवती के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।

जानकारी के मुताबिक शिमला के तूतीकंडी में रहने वाली हरियाणा के रेवाड़ी की पेंटर अनु यादव ने पीएम मोदी का स्केच बनाया था। अनु ने कहा कि वह पीएम को उनकी मां का स्केच पेश करके खुश हैं।

SHARE